क्या पीएम-वाणी योजना के तहत सरकार दे रही है 15000 रूपये किराया और वाई-फाई पैनल, जानें इस दावे का सच

क्या पीएम-वाणी योजना के तहत सरकार दे रही है 15000 रूपये किराया और वाई-फाई पैनल, जानें इस दावे का सच
  • सोशल मीडिया में पत्र हो रहा वायरल
  • वायरल लेटर में किया गया दावा फर्जी है
  • पीआईबी ने किया फैक्ट चैक

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोशल मीडिया में आजकल फर्जी दावों के साथ कई पत्रों को शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया मे तेजी से फैक न्यूज और फर्जी मैसेज तेजी से वायरल हो जाते हैं। इसलिए किसी भी मैसेज पर भरोसा करने से पहले उसके सच को जान लें और फिर उसे किसी को फॉरर्वड करें। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम-वाणी योजना के तहत सरकार 15000 रूपये किराया और वाई-फाई पैनल दे रही है। साथ ही नौकरी देने का भी वादा किया जा रहा है। अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है तो इसके सच को जान लें।

दावा

सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें पीएम-वाणी योजना के तहत ₹650 शुल्क के बदले वाई-फाई पैनल, ₹15,000 किराया और नौकरी देने का वादा किया जा रहा है।


क्या है सच

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र का जब पीआईबी ने फैक्ट चैक किया तो पाया की जो दावा पत्र में किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है। वायरल हो रहा पत्र फर्जी है। पीएम-वाणी योजना के तहत 750 रुपये शुल्क के बदले वाई-फाई पैनल, 15,000 किराया और नौकरी देने का वादा बिलकुल फर्जी है। साथ ही पीआईबी ने बताया कि टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट किसी भी व्यक्ति से किसी तरह के पैसे की मांग नहीं करता है।

साफ है जिस दावे के साथ पत्र को वायरल किया जा रहा है वह फर्जी है।

Created On :   30 Aug 2023 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story